एक तरफ जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र के एक परिवार ने कोरोना वायरस को मात दी है. महाराष्ट्र से एक पति-पत्नी कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. आजतक ने बात की महाराष्ट्र के इस परिवार से और जाना कोरोना के इलाज के दौरान का अनुभव. देखें, कैसे दी इस परिवार ने कोरोना को मात.
A husband-wife in Maharashtra has defeated coronavirus. They have been cured and discharged from the hospital. The Maharashtra couple shared their experience with the AajTak. Watch the video.