भारतीय मूल के दलबीर भंडारी दौबारा से इंटरनेशन कोर्ट ऑफ जस्टिस के लिए चुन लिए गए हैं. इस मुकाबले में चुनौती काफी बड़ी थी लेकिन जैसे ही ब्रिटेन ने इस मुकाबले से अपने कैंडिडेट क्रिस्टोफर ग्रीनवुड को हटाया बस वैसे ही दलबीर भंडारी का ICJ में दौबार चुना जाना लगभग तय हो गया. साल 1945 में ICJ का गठन हुआ था और उसके बाद ये पहली बार है जब ICJ के पैनल में कोई ब्रिटिश न्यायाधीश नहीं होगा.