अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़ी तबाही मचाई. बुधवार को आए अम्फान तूफान के बाद अब राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. अम्फान ने सबसे ज्यादा तबाही पश्चिम बंगाल में मचाई. NDRF का भी मानना है कि जितनी हमने आशंका जताई थी उससे ज्यादा तबाही हुई है. एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि अम्फान तूफान से ओडिशा में ज्यादा तबाही नहीं हुई है. बंगाल में जितनी हमने आशंका जताई थी उससे ज्यादा तबाही हुई है. अभी बंगाल में एनडीआरएफ की 25 टीमें तैनात की गई हैं. अम्फान के बाद कैसे हो रहे बचाव-राहत कार्य, बता रहे हैं डीजी एस एन प्रधा. देखें वीडियो.