आखिर कितनी 'गुड़ियां' दरिंदगी का शिकार बनेंगी? कितनी गुड़ियां हैवानियत का शिकार होंगी? एक के बाद एक मासूम बच्चियों से बलात्कार के कई मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में गांधी नगर केस के बाद बलात्कार की तीन और खबरें आई हैं. उधर, मध्य प्रदेश के सिवनी में भी चार साल से बलात्कार की एक खबर है. बच्ची की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.