बीसीसीआई की बैठक के नाम पर एक तमाशा हुआ. ये तमाशा था श्रीनिवासन की विदाई की कोशिश का. कुछ लोग जो कैमरे पर बड़े बड़े दावे करते दिखे थे वो इस बैठक में श्रीनिवासन के सामने भीगी बिल्ली बने बैठ थे. नतीजा ये रहा कि श्रीनिवासन अपने पद पर बने रहे, और डालमिया को एक मोहरे की तरह इस्तेमाल कर लिया गया. आखिर में श्रीनिवासन तो जीत गए लेकिन क्रिकेट हार गया.