न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश ने कारण आज के दिन पूरा नहीं हो सका. अब मैच बुधवार को पूरा होगा और वहीं से शुरू होगा जहां आज रुका था. देखिए पुणे के क्रिकेट फैंस कितनी बेसब्री से कर रहें हैं भारत के फाइनल में पहुँचने का इंतज़ार. देखिए पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.