बिहार के शेल्टर होम कांड पर बिहार सरकार से अदालत नाराज है. सीबीआई जिस तरह से अदालत की रडार पर आई है उससे सीबीआई की मुश्किलें बढ़ सकती है. इससे पहले सीबीआई अदालत में 73 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. जिसमें करीब दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ रेप, समेत पॉक्सो की धारा 19 के तहत भी मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने सबूत के तौर पर 143 दस्तावेज और 102 गवाह शामिल किए हैं. चार्जशीट में सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.