एक अदृश्य वायरस ने सारी दुनिया का पॉवर बैलेंस बिगाड़ कर रख दिया. मानो एक शीत युद्ध चल रहा है जिसमें एक ध्रुव पर अमेरिका है, दूसरे पर चीन है और एक-एक कर अब बाकी देश इसमें कूदने लगे हैं. एक तरफ यूरोपियन यूनियन के देश हैं, जो WHO पर सवाल उठ रहे हैं. दूसरी तरफ नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हैं जो खुल कर चीन का समर्थन कर रहे हैं. इस सब के बीच दुनिया असमंजस में ये देख रही है कि इस महामारी के संकट काल में आगे क्या होगा? देखिए ये खास रिपोर्ट.