पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना के मरीजों के मामले भारत में भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 110 से ज्यादा पॉजिटिव केस भारत के अलग-अलग शहरों से आ चुके हैं, वहीं सरकार कोरोना को हिंदुस्तान से भगाने के लिए युद्ध स्तर पर लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉफेंसिंग के जरिए सार्क देशों से कोरोना को हराने पर चर्चा की.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना से बचाव को लेकर वीडियो कांफेंसिंग की. जिसके बाद यूपी के 11 जिलों में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल और मॉल बंद करने का आदेश दिया गया है. सभी ज़िलों में 24 घंटे और सातों दिन कंट्रोल रूम चालू रहेगा. इस वीडियो में देखें शहर- शहर कोरोना को हराने की क्या है तैयारी.