देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में राजधानी में कोरोना मरीजों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार के पार हो चुका है. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 36824 हो चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 1214 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से कैसे हो गई दिल्ली की दुर्गति? देखें ये रिपोर्ट.