कोरोना से बचाव को लेकर बीजेपी भी अब अलर्ट मोड पर आ गई है. अब पार्टी कार्यालय में सिर्फ मुख्य पदाधिकारी और मुख्य पार्टी नेता ही जा पाएंगे. इसके अलावा कर्मचारियों की संख्या में भी बड़ी कटौती की गई है. पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की एन्ट्री पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी केंद्रीय कार्यालय को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं. इस वीडियो में देखें क्या हैं वो निर्देश.
In the wake of Coronavirus, entry of party workers has been prohibited in the campus of BJP headquarters. Only few leaders and party workers will be allowed to come in the premises of the headquarters. Watch the video.