scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: हमले के बावजूद डरी नहीं हैं डॉक्टर जाकिया, उनकी यह अपील सुनकर करेंगे सलाम

कोरोना: हमले के बावजूद डरी नहीं हैं डॉक्टर जाकिया, उनकी यह अपील सुनकर करेंगे सलाम

इंदौर में कोरोना संदिग्ध की सैंपलिंग करने पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हुए हमले की देश भर में निंदा हो रही है. देश में इससे मिलते-जुलते कई मामले सामने आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है कि सभी धर्मेां के प्रमुख आगे आएं और कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाएं. उधर, इंदौर में हुए हमले का सामना करने वाली डॉक्टर जाकिया ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह इन हमलों से डरी नहीं हैं. उन्होंने लोगों से अपील कि वे सहयोग करें क्योंकि ये सभी स्वास्थ्यकर्मी लोगों की हिफाजत के लिए ही काम कर रहे हैं. हालांकि, डॉक्टर जाकिया यह नहीं बता पाईं कि यह हमला क्यों हुआ? उन्होंने बताया कि यह सब अचानक से हुआ. उन्होंने लोगों से बार-बार अपील की कि वे लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें. डॉ जाकिया ने क्या कहा, देखें पूरा वीडियो.

Health workers who visited a locality for Covid-19 screening were attacked by locals in Indore, the city worst-affected by the deadly virus in Madhya Pradesh. Despite this attack, Doctor Zakia is not scared, will salute after hearing his appeal. Watch video.

Advertisement
Advertisement