हिंदुस्तान में बेशक इस वक्त कोरोना नाम का अंधेरा छाया है लेकिन भारत को, भारत के करोड़ों लोगों को भरोसा है कि ये अंधेरा अवश्य छटेगा. आज देश प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए प्रकाश फैला रहा है. कोरोना के खिलाफ पूरे देश ने रविवार रात एकजुटता दिखाई. पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत ने अप्रैल महीने में प्रकाश उत्सव मनाया. रात के 9 बजते ही लोगों ने थालियों और शंख की आवाज के बीच दीए जलाए. इस दौरान कई नेता भी दीया जलाते हुए दिखे. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन तक दीप प्रज्वलित करते दिखे. देखिए ये वीडियो.