ब्रिटेन में पाकिस्तानी उच्चायुक्त वाजिद शम्स-उल-हसन ने आधिकारिक बयान में कहा कि मुंबई आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तानी जमीन से नहीं रची गई है. भारत के सबूतों पर जांच कर रहा पाकिस्तान जवाब देने को लेकर तीन बार अपनी समय सीमा बढ़ा चुका है.