कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज होगी राहुल गांधी की डिनर पार्टी. पार्टी सांसदों समेत नेता और पदाधिकारी होंगे शामिल. दलित नेता जिग्नेश का जीत का दावा. बोले किसी भी कीमत पर गुजरात में नहीं जीतेगी बीजेपी. बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़ का बयान- गुजरात में नतीजों से चौक सकती है पार्टी. खराब चुनावी रणनीति की वजह से हो सकती है कांग्रेस की जीत. पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए आज होगी वोटिंग. 29 नगर परिषद में 327 वार्डों पर कराए जा रहे हैं चुनाव. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का आतंकी प्रेम आया सामने. लश्कर और जमात उद दावा को बताया देशभक्त.