कांग्रेस दफ्तर के मीडिया रुम के एसी में उस वक्त आग लगी जब यहां प्रेस कांफ्रेस शुरु होने वाली थी. एसी में आग की  इस घटना में यूं तो कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन एसी को लेकर सुरक्षा पर सवाल जरुर खडे कर दिया. एनसीआर में एसी में आग की ये तीसरी घटना है.