ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बुधवार को जब मीडिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सवाल पूछा तो वो बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को होली के दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. इससे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वीडियो देखें.