यूपी के प्रयागराज में कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने सीएए-एनआरसी का अलग ही अंदाज में विरोध दर्ज कराया. हसीब अहमद अपने पुरखों की कब्र पर भावुक होकर रोने लगे. वायरल वीडियो में हसीब अहमद कह रहे हैं, 'हम अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर आए हैं, क्योंकि हमारे पास कुछ बचा नहीं. इस मुल्क के हम वाशिंदे हैं और इसी मुल्क के रहने वाले हैं. पीढ़ियों दर पीढ़ी इसी मुल्क में रहे हैं और इसी मुल्क में जमींदोज हो गए.' वीडियो देखें.