केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं.कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन साल पर एक वीडियो जारी किया है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल को 3 साल, 30 तिकड़म के नारे के साथ पेश किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर दलित मुक्त भारत बनाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और कश्मीर में अशांति पर भी मोदी सरकार की नाकामयाबी का जिक्र किया.