बड़ा शोर है दिल्ली की सर्दी का, लेकिन अब जबकि दिसंबर आधा निकल गया, इस बार राजधानी में सर्दी वैसी नहीं है, जैसी पिछली बार थी. यूं कहें कि जैसा आमतौर पर होता है, रात भर जो बूंदाबांदी हुई है, उसके बाद तापमान घटा है. अब उम्मीद की जा रही है कि सर्दी फॉर्म में आएगी.