कश्मीर की घाटी बर्फ की चादर से पूरी तरह ढंक चुकी है. गुलमर्ग,पहलगाम दुधिया चादर में लिपट हुआ है, लेकिन बुधवार की सुबह बर्फबारी ने घाटी को ठंड की चपेट में भी धकेल दिया. मौसम के दूसरे हिमपात की वजह से इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन सैलानिय़ों को खूब मजा आ रहा है.