गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंचे. मीडिया को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी भी इस घटना से चिंतित हैं और उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. पीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को गोरखपुर भेजा है. पूरे मामले की जांच आवश्यक है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी ने कहा कि इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी.