यूपी के सीएम अखिलेश यादव कुंडा, बलीपुर के ग्राम प्रधान के घरवालों से मिलने पहुंची और उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया. प्रधान नन्हे यादव और उनके भाई की हत्या के बाद ही भड़का था कुंडा में बवाल. अखिलेश यादव ने मारे गए प्रधान और उनके भाई के परिवार के लिए 20-20 लाख के मुआवजे का ऐलान किया. अखिलेश ने कहा, इस मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए सियासत.