कुंडा के डीएसपी जिया उल हक का जनाजा तो उठ गया लेकिन क्या यूपी में अब कोई खून नहीं बहेगा? क्या यूपी में जुर्म की सूरत बदलेगी? दस दिन बाद अखिलेश सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं और इस एक साल में यूपी में जुर्म की तस्वीर और बदतर ही हुई है.