दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बीच ठन गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव के वक्त दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने का एलान किया था. शहरी विकास मंत्रालय ने ब्लू प्रिंट भी तैयार किए थे, लेकिन दिल्ली सरकार ने कह दिया है कि फिलहाल दिल्ली को जरुरत बुनियादी सुविधाओं की है.