उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दशहरा मेले के दौरान जमकर बवाल मचा. दरअसल समारोह में बार बालाओं को बुलाया गया था. कार्यक्रम के दौरान मनपंसद गाना बजाने की मांग को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई और एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां चलाई गई. हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. अब हंगामे के बाद नगर पालिका ने पुलिस फोर्स की मांग की है. आयोजकों ने तय किया है कि आगे कार्यक्रम तभी होगा जब प्रयाप्त पुलिस की व्यवस्था हो. वीडियो देखें.