राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास कराने के लिए 121 सीटों की जरूरत होगी. जिसमें बीजेपी की 83, AIADMK 11, JDU 6, अकाली दल 3 और अन्य की 13 सीटें शामिल हैं. जिसका आंकड़ा 116 होता है. वहीं बीजेडी की सात, शिवसेना की 3 , YSRCP की 2 और टीडीपी की 2 सीटें हैं. जो पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. लेकिन पक्ष में वोटिंग डाल सकते हैं. ऐसे में शिवसेना की तीन सीट कम होना बिल पास करने की राह में एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. देखें ये रिपोर्ट.