उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. पुलिस अभी यह नहीं पुष्टि कर रही है कि मौत फायरिंग की वजह से हुई है या नहीं. मारे गए शख्स का नाम मोहम्मद वकील है. प्रदर्शनकारी युवक के पेट में गोली लगी थी. लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हुसैनाबाद में बवाल के दौरान चली गोली में उसकी मौत हुई. युवक सज्जाद बाग का रहने वाला था.