नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है. इसके लिए BJP घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में समझाएगी. बताया जा रहा है कि पार्टी के नेता नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के बारे में लोगों को स्पष्ट जानकारी देने के लिए 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
BJP to launch a massive campaign to counter anti-CAA narrative. Over 250 press meets and 100 rallies are planned to spread awareness about the Citizenship Amendment Act. Watch video.