अमेरिकी इन्वेस्टिव एजेंसी सीआईए के प्रमुख लियोन पनाटा तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं. लियोन पनाटा अपनी टीम के साथ शुक्रवार रात भारत पहुंचे हैं औऱ शनिवार को उनकी मुलाकात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन से हुई.