पूरी दुनिया क्रिसमस के जश्न में डूबी है. दुनियाभर के गिरिजाघरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. वहीं देश के गिरजाघरों में श्रद्धालु क्रिसमस के मौके पर खास प्रार्थना के लिए पहुंचने लगे हैं. ईसा मसीह के जन्मस्थान येरूशलम के बेथेलहम में भी क्रिसमस की रौनक है.