पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चिटफंड कंपनी के एमडी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जयंत सरकार हैलो चिटफंड कंपनी के चिनसुराह ब्रांच के एमडी थे. जयंत की लाश उनके ही घर में लटकी हुई मिली. उनकी पत्नी ने हत्या का शक जताया है.