चिराग दिल्ली के याकुदपुरा मोहल्ले में बीती रात कुछ लोगों ने एक घर पर हमला कर दिया और तीन लोगों को चाकुओं से गोद डाला. घायलों में से दो की मौत हो गई है. एक हमलावर को भी लोगों ने जमकर पीटा था, उसकी भी आज सुबह मौत हो गयी.