चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नई दिल्ली में नई सरकार के साथ पहले उच्चस्तरीय वार्तालाप में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और व्यापार एवं निवेश समेत प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. वांग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत के तौर पर भारत की नई सरकार के साथ राजनीतिक संपर्क स्थापित करने यहां आये हैं. बदली हुई परिस्थितियों में दोनों देशों के बीच एक नए रिश्ते की संभावना देखी जा रही है.