चीन का एक शहर आजकल सितारों की तरह जगमगा रहा है. यहां के शेनयांग शहर में वर्ल्ड Lantern Festival चल रहा है. इन अलग-अलग तरह की ख़ूबसूरत lanterns यानी लालटेनों के क्या कहने. इन्हें देखने के लिए दुनिया भर के सैलानी शेन्यांग शहर पहुंच रहे हैं.