चीन की सेना ने फिर कश्मीर के लद्दाख में अतिक्रमण की कोशिश की. लद्दाख के चुमार और देमचोक में चीनी सेना ने की घुसपैठ. ब्राजील में पीएम मोदी से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत के वक्त ही चीनी सेना कर रही थी घुसपैठ की कोशिश. चीन की सेना को भारतीय सेना ने भी दिया जवाब. घुसपैठ की कोशिशों को किया नाकाम.
chinese army infiltration while narendra modi meets chinese president in brazil