कूटनीति के नजरिए से आज का दिन बेहद अहम है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री और सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हो रही है. पहले मोदी-जिनपिंग मिलेंगे फिर दोनों देश के डेलीगेशन की मीटिंग होगी लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने स्वच्छता का अद्भुत संदेश दिया. महाबलीपुरम में समंदर किनारे पीएम मोदी सुबह की सैर करने निकले तो वहां फैले कूड़े के ढेर को देखकर खुद को रोक नहीं सके. पीएम ने खुद कूड़ा बीना और ये संदेश देने की कोशिश की कि स्वच्छता का एजेंडा उनके लिए कितना अहम है.