हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं. ये लाइन आपके कानों से होकर कई बार गुजरी होगी. लेकिन यही लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल की हकीकत भी है. भारत के 5 राफेल से डरकर चीन ने अपने नजदीकी होतान एयरबेस पर 36 बमवर्षक उतार दिए हैं. फिर भी उसे चैन नहीं मिल रहा है. उसके लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि भारत इतना ताकवर कैसे हो रहा है. चीन अब हेकड़ी भी दिखा रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.