ISRO चंद्रयान-2 15 जुलाई की दरम्यानी रात 2.51 बजे लॉन्च होगा. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से GSLV MKIII लॉन्च पैड के जरिए लॉन्च किया जाएगा. भारत के लिए यह लॉन्च बेहद अहम है. वैज्ञानिक लगातार इस मिशन को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. श्रीहरिकोटा के जिस सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया जाना है उसकी तकनीक अपने आप में बेहद खास है. इस लॉन्च में जिस तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है उसे भारत को विकसित करने में काफी वक्त लगा क्योंकि रूस और अमेरिका, दोनों ने ही उस तकनीक को भारत को देने से मना कर दिया था. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं सीधे श्री हरिकोटा से आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी. देखें वीडियो.