भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. चांद की सतह पर आज चंद्रयान-2 उतरेगा. भारत की इस कामयाबी पर सारी दुनिया की निगाहें टिकी हुईं हैं. पूरा देश चांद पर चंद्रयान-2 की लैंडिंग के लिए उत्साहित है. इन गौरावशाली पलों को खास और यादगार बनाने के लिए आजतक आपके लिए लेकर आया है कुमार विश्वास समेत देश के कई प्रख्यात कवियों का नायाब सम्मेलन. देखिए ये खास प्रोग्राम चांद के पार चलो.