पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई के हत्याकांड के मामले में जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. मंगलवार को पॉन्टी के फार्महाउस पर पुलिस के साथ सीबीआई (CBI) की सीएफएसएल (CFSL) टीम तफ्तीश करने पहुंची. पुलिस नामधारी के पीएसओ को साथ लेकर फार्महाउस पर पहुंची.