दिल्ली मेट्रो के किराए बढ़ने जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करने की ठानी है. दूसरी तरफ केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दो टूक कह दिया है कि आठ साल से मेट्रो किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मेट्रो को डीटीसी नहीं बनने दिया जा सकता है. इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुरी को एक चिट्ठी भी लिखी है जिसका जवाब पुरी ने जल्द देने की बात कही.