दुनिया के करीब 70 देशों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद है और अब जनरल बिपिन रावत के रूप में भारत को भी अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है. इसकी मांग देश में करीब 20 साल पुरानी है. इसकी शुरुआत होती है करगिल युद्ध के दौरान जब दबी जुबान में सेना और वायुसेना के बीच तालमेल में कमी की बातें हुईं. इसपर विचार करने के लिए बनी करगिल रिव्यू कमेटी जिसकी रिपोर्ट फरवरी 2000 में संसद में पेश हुई. इस रिपोर्ट में कहा गया कि देश की सेनाओं में तालमेल के लिए एक व्यक्ति तीनों सेना प्रमुखों से ऊपर होना चाहिए जिसपर सरकार ने अमल नहीं किया. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
Around seventy countries in the world have the post of CDS. Now, India has also listed its name in the list. General Bipin Rawat becomes the first CDS. It was 20 years ago when India felt the need of the CDS. In this video, find out why and how the demand of CDS in the country came into existence.