दिल्ली के मंदिर मार्ग पर एक कार धूं-धूं करके जल उठी.आग लगी एक कोरोला कर में.बोनट से शुरु हुई आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.कुछ ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई.इस हादसे में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.