2 जी पर सीएजी रिपोर्ट में दिखाए गए घाटे पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. अब सीएज के पूर्व डीजी आर पी सिंह ने फिर से टूजी पर सीएजी की रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा है कि टूजी पर सीएजी की रिपोर्ट मुरली मनोहर जोशी के दिए फॉर्मूले पर तैयार की गई थी...