दिल्ली के केबल ऑपरेटर्स ने 48 घंटे की हडताल का एलान किया है. 31 मार्च यानि रविवार रात नौ बजे तक दिल्ली में ब्लैक-आउट रहेगा. केबल सेवा बंद रहने से लोग टेलीविजन नहीं देख पाएंगे. केबल ऑपरेटर्स की मांग है कि डीटीएच की तरह केबल के लिए भी चैनलों के रेट कम हों.