मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई जिम्मेदारी के लिए पीएम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार का मिशन भारत को एक वैश्विक ताकत के रूप में विकसित करना है. शेखावत राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सांसद हैं. ये वित्तीय मामलों पर बनी संसदीय समिति के प्रमुख भी हैं. टेक्नोलॉजी के जानकार और प्रगतिशील किसान के तौर पर गजेंद्र ग्रामीण समुदाय के लिए रोल मॉडल के तौर पर जाने जाते हैं साथ ही वो सिंपल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं.