दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल बेकाबू हो गया है. CAA के खिलाफा प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. सोमवार को मौजपुर में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस घटना के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल और 3 नागरिकों की मौत हो गई. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट ज़िले में कल सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. ट्वीट कर सिसोदिया ने बताया कि स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी. वहीं सिसोदिया ने मानव संसाधन मंत्री डॉक्टर निशंक से बात की है कि बोर्ड परीक्षा भी कल स्थगित कर दी जांए. देखिए ये रिपोर्ट.