दुनिया में शायद एक ऐसा अकेला शहर है शनि शिंगनापुर जहां घरों में दरवाजें नहीं होते, दुकानों में ताले नहीं होते. क्योंकि भक्तों का विश्वास है कि खुद शनिदेव इस शहर की रक्षा करते हैं. और इस विश्वास का आधार है ये बात कि वहां कभी चोरी नहीं हुई है. पर ये भरोसा टूट गया है.