ये वही दिल्ली है जो महाभारत के काल में इंद्रप्रस्त के रूप में राजनीति का केंद्र रही. मुगल सल्तनत हो या अंग्रेजों का राज देश इसी दिल्ली से चलता रहा. गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आजाद हुआ था तो हिंदुस्तान में जश्न-ए-आजादी का ऐलान इसी दिल्ली से किया गया था. आज हिंदुस्तान के दिल में रहने वाली इसी दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट की इस खास एपिसोड में करेंगे पड़ताल.